कन्नौज ।जनपद कन्नौज के तहसील तिर्वा की ग्राम पंचायत कल शाम के ग्राम कचरिया पुर के ग्रामीणों व महिलाओं ने गांव में सचिव ब प्रधान द्वारा विकास कार्य न कराए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।
प्रधानमंत्री स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की सचिव और प्रधान द्वारा धज्जियां उड़ाई जाने को लेकर जनपद कन्नौज के तहसील तिर्वा के ग्राम पंचायत कलशाम के ग्राम गपचरियापुर ने महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन कर सचिव और प्रधान पर गांव में विकास कार्य ना किए जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया गांव की ही रानी और साधना ने बताया के प्रधान व सचिव से कई बार कहने के बाद भी गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है
गली नाली खड़ंजा पर पानी भरा हुआ है जो बीमारियों को दावत दे रहे हैं जिससे आए दिन बच्चे बीमार रहते हैं डॉक्टरों ने भी साफ-सफाई को लेकर कहा कि जिस जगह आप लोग रह रहे हैं वहां पर बीमारी का भंडार है जिसको लेकर गांव के लोगों में प्रधान और सचिव के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली वही ग्रामीणों ने जनपद के उच्च अधिकारियों से विकास के साथ-साथ साफ-सफाई एवं उच्च अधिकारियों से जांच की भी मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन स्वच्छ भारत अभियान कि गांव के कर्ता-धर्ता धज्जियां उड़ा रहे हैं जिसको उच्च अधिकारी संज्ञान में लेते हुए प्रधान और सचिव के खिलाफ उचित कार्रवाई करें ।