बहराइच, जिले के हरदी गांव निवासी युवक पर दबंग ने रंजिश में हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
हरदी थाने से करीब 200 मीटर पर निवास करने वाले कमरुद्दीन पुत्र मोहम्मद शमी निवासी हरदी का महेश से रंजिश चल रही है। शुक्रवार रात को महेश बाल्मीकि पुत्र मगलूराम ने रात करीब एक बजे घर मे घुस कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें कमरुद्दीन के सर में काफी चोट आई है।
परिवार के लोगों के दौड़ने पर हमलावर फरार हो गए। सभी ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
चोटिल कमरुद्दीन की पत्नी कुरेशा ने हरदी थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि प्रार्थिनी की तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।