बहरागोड़ा के खण्डामौदा पंचायत भवन में 19 स्टॉल्स के साथ लगेगा जनता दरबार।

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा पंचायत भवन में 20 फरवरी को पूर्वाह्न 10:30 बजे से जनता दरबार का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, आपूर्ति, मनरेगा, आवास, विद्युत, आधार/वोटर कार्ड, राजस्व, श्रम नियोजन, कृषि पशुपालन, सहकारिता एवं संबद्ध विभाग, बैंक, जेएसएलपीएस, पंचायत विभाग, जनसंपर्क व विधि व्यवस्था/परिवाद समस्या समाधान को लेकर कुल 19 स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी स्टॉल पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार तथा समस्याओं के समाधान व योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त कीए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *