बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर

बांगरमऊ उन्नावः क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर घायल हो गया। मौत की खबर से सीएचसी पहुंचे स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरदोई जनपद के कासिमपुर बेहंदर थाना क्षेत्र के निर्मलपुर ग्राम निवासी फैशल (32) पुत्र मद्दू अपने मामा का लड़का आसीन निवासी ग्राम रामपुर मल्लावां जिला हरदोई के साथ नानी के घर क्षेत्र के ग्राम ताजपुर आ रहा था। हरदोई उन्नाव मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के बलिदानी कैलाश यादव के स्मारक के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर में उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में फैसल ट्रैक्टर के नीचे चला गया। हेलमेट न लगाए होने की वजह से फैशल के सिर ने गंभीर चोटे आ गई। दोनो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया ।जहां फैशल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सीएचसी पहुंचे स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक फैशल का लगभग 1 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था उसके अभी कोई संतान नहीं थी। मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी रहमीन बेसुध हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर में ट्राली नहीं लगी थी। बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *