बागबेड़ा में भागीरथवंशी महाशहीद आत्मशांति यज्ञ को लेकर बैठक आयोजित

श्रीकृष्ण मेमोरियल संघ बागबेडा में बैठक आयोजित।

जमशेदपुर : श्रीकृष्ण मेमोरियल संघ बागबेडा में अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भागीरथवंशी महाशहीद आत्मशांति यज्ञ के आयोजन के बारे में यज्ञ संचालन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार, सबों के साथ जानकारी साझा कियें।

उन्होंने बताया कि 15 व 16 जून को आदित्यपुर स्थित जय प्रकाश उद्यान में उक्त यज्ञ पूरे विधि विधान से संपन्न होगा।

आगे उन्होंने कहा कि देश विभाजन के वक्त हमारे करोड़ों हिन्दू भाई परिवार समेत शहीद हो गये।

ऐसे शहीद परिवार में कोई श्राद्ध कर्म तक करने वाला नहीं बचा।

सनातन परंपरा के अनुसार शहीदों के आत्मा की शांति के लिए देर से ही सही परंतु जमशेदपुर के लोग एक आदर्श प्रस्तुत करेंगे देश के समक्ष ऐसे शहीद लोगों के आत्मा की शांति के लिए यज्ञ आयोजित कर‌ ।

श्री कुमार के बातों को सुनकर बैठक में उपस्थित लोगों ने यज्ञ के आयोजन की सराहना करते हुए इसमें तन , मन और धन के साथ पूरी निष्ठा से भाग लेने की वचनबद्धता दोहराई।

बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से संस्था के मुख्य सचिव मनोज कुमार मन्नू , जितेंद्र कुमार , कृष्ण कान्त मिश्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।

बैठक में एके शर्मा , आर एन शर्मा , राम प्यारे सिंह ,एच एन राय , श्याम नारायण शर्मा , रमेश कुमार , जय किशोर शर्मा , एसपी सिंह , आरपी ठाकुर , कुमार मनीष, एनके सिंहा , चित्तरंजन , संतोष ठाकुर , अजय कुमार , संजीव कुमार , अमर अभिमन्यु , राजेंद्र कुवंर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *