जमशेदपुर : बारीगोड़ा क्षेत्र में व्याप्त बिजली के विभिन्न समस्याओं को लेकर बस्ती विकास संघर्ष समिति के बैनर तले मुखिया सुनीता नाग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात किया। इस दौरान बिजली के जर्जर तारों एवं खंभों को बदलने , 100 केवी के ट्रांसफार्मरों को बदल कर 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने तथा उपभोक्ताओं के बिजली बिल में व्याप्त त्रुटियों को शिविर लगाकर अविलंब दूर करने आदि की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में मुखिया सुनीता नाग , उपमुखिया अमरेश सिंह , शिवजी प्रसाद , विनोद सिंह बहादुर सिंह आदि शामिल थे। विनोद सिंह ने बताया कि कार्यपालक अभियंता समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है।