पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा द्वारा थाना रूपईडीहा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत एसएसबी(SSB) बल के अधिकारी एवम् पुलिस विभाग की विभिन्न जांच एजेंसियों के साथ मीटिंग की गई जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही थाना रूपईडीहा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा मय पुलिस फोर्स थाना रूपईडीहा के बाजारों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, सदर बाजार आदि स्थानो पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।
अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस तो दें तथा जनपद में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके उपरान्त आबाकरी निरीक्षक के साथ शराब के ठेको/दुकानों के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन कर चेक किया गया तथा शराब विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि शर्तों के अनुरुप ही शराब की बिक्री की जाए।