लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए तथा अल्प वयस्क बंदियों के पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती 3 वृद्ध बंदियों का मोतियाबंद का आपरेशन करवाया गया है तथा कौशल विकास मिशन के तहत दिए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण का भी दिया जा रहा है। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी जेलर कमल नयन सिंह, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, वरिष्ठ सहायक के के पांडेय, जेल वार्डर सिद्धार्थ एवं गौतम कुमार समेत प्राधिकरण के तरफ से प्राधिकरण से जयशंकर, महेश कुमार उपस्थित रहें।