टी एल एम आधारित शिक्षा ग्रहण करने में बच्चों को आता है मजा।
रामगांव(बहराइच)ब्लाक संसाधन केंद्र तजवापुर में आज से द्वितीय बैच का टी एल एम(टीचर लर्निग मटेरियल-शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण कर बच्चों में रोचक और मनोरंजन पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से खेल खेल में शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को प्रशिक्षण प्रशिक्षक सतीश कुमार पांडेय,रशिम खान व रश्मि प्रभाकर,चन्द्र शेखर नागवंशी के द्वारा प्रदान किया जा रहा है,शिक्षक स्वयं से टी एल एम का निर्माण कर शिक्षा प्रदान करने की विधियां सीख रहे है।इस अवसर पर शिक्षक सुकर्मा शर्मा,ममता,अपर्णा देवी,सुरेश यादव सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहें।