जिला दमोह मध्य प्रदेश
————————————
महेंन्द्र सिंह / नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जबेरा ;- किसानों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन जबेरा तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन देने ग्राम हिनौती खेत सिंह बंशीपुर विजय सागर भाट खमरिया तांगरी के किसानों ने बाढ़ में हुई फसल नष्ट एवं मकान धराशाई होने पर पर अपनी समस्या सुनाई किसानों ने कहा बाढ़ के कारण उड़द मक्का मूंग की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई
उनका अभी तक सर्वे नहीं हुआ तहसीलदार से निवेदन किया कि आप शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने का कष्ट करें किसानों का कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फसल नष्ट होने के कारण राहत राशि दी जाए |
एवं राहत राशि और बीमा नहीं दिया गया व क्षेत्र वासियों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसी का परिणाम आपको मिलेगा एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी इसी को लेकर अधिक संख्या में विशाल रैली एवं जन आंदोलन करेंगे |जिसमें शासन प्रशासन की जिम्मेदारी होगी |