भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुजान सिंह द्वारा निरीक्षण किया एवं सामुदायिक शौचालय में पूर्व सरपंच ने लगाया ताला महिलाएं खुले मेंशोच जाने के लिए मजबूर

जिला दमोह मध्य प्रदेश/ जनपद जबेरा
13/08/2023

महेंन्द्र सिंह / नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जबेरा ;- के ग्राम पंचायत जलहरी में जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी के निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों ने समस्या सुनाते हुए कहा‌ की सन् 2021-22 में 280000/ की राशि से निर्माण हुआ सामुदायिक स्वच्छता परिसर मैं ताला डला रहता है जिसका गांव के लोगों को 1 दिन भी उपयोग के लिए नहीं मिला है बरसात के मौसम में महिलाओं को शोंच के लिए बाहर जाना पड़ता है जिसके कारण महिलाओं को कई प्रकार की परेशानीओं का सामना करना पड़ता है

गांव के ही राहुल, राजेश, विनोद अहिरवाल संदीप सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह दिनेश अहीरवाल ने बताया कि पूर्व सरपंच मोंजीलाल अहीरवाल से हम लोगों ने बात की तो उन्होंने बात को टालते हुए कहा की ताले की चाबी वर्तमान सरपंच श्रीमती ज्ञान बाई के पास है लेकिन सरपंच से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं चार्ज में भी सामुदायिक सोचालय की चाबी नहीं है इस तरह ग्राम वासियों को दोनों सरपंच द्वारा गुमराह किया जा रहा है

जनपद उपाध्यक्ष प्रति. डॉ सुजान सिंह जी ने कहा कि इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी जिससे समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सकेअगर किसी के जबरदस्ती ताले डालने की बात सामने आती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसका जबाबदार वह स्वयं रहेगा
शौचालय के ऊपर रखी हुई पानी की टंकी कोई पता नहीं है लोग कह रहे पूर्व सरपंच ने अपने पास रख ली है एवं कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए| एवं 1 महीने के अंदर कार्रवाई नहीं की गई| तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विशाल धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!