भगवान भाव के भूखे है जैसे भक्त सबरी के झूठे बेर ::पंडित सुखलाल

जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच

बहराइच महसी सिसैया चूरामणि में चल रही श्रीमद् भागवत कथा बड़े ही धूमधाम से हुई संपन्न,झूम उठे श्रोता भावविभोर दिखे,

आपको बताते चले की सिसैया चूरामणि निवासी राम खेलावन पाल के यहां छोटे सुपुत्र राहुल पाल परिणय गौरी पाल के शुभतिलकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री मद भागवत कथा एवम ज्ञान यज्ञ में कुल पुरोहित पंडित सुखलाल पाण्डेय,,

कथा व्यास जी ने साप्ताहिक कथा में कई कथाओं का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया तो तालियों से प्रांगण में सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ब्यास जी पुरानी परंपरा के अनुसार कथा वाचक है

जो ढिबरी और लालटेन के उजाले में कथा कह चुके है साथ में कथा ब्यास ने बताया की किसी मांगलिक कार्य क्रम को धार्मिक कार्य मिलाने से कार्यक्रम भव्य लगेगा ज्यादातर पेड़ पौदे लगाए पेय जल की व्यवस्था करके दिखावा नहीं असलियत करे क्योंकि ईशर को दिखावा नही प्रसंद है

वही राम खेलावन पाल वा राज कुमार पाल ने बताया की हमारे कुल पुरोहित पंडित जी सुख दुख में साथ रहने वाले और हमारे गुरु जी है

उधर कथा ब्यास ने प्रह्लाद चरित्र की कथा का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया कहा चार हठ बहुत ही खराब है पहला राज हठ दूसरा बाल हठ तीसरा त्रिया हठ इन ईशर ही ईश्वर ही बचाए

उधर पल भर में क्या कुछ हो जाए मालूम तकदीर का कुछ पता नहीं तकदीर का इस लिए घमंड न करे प्रीतम पंडित हरदी अपने प्रिय बाबा जी के सहयोग में लगे रहते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!