भट्ठा मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर को बंधक बनाकर जमकर की पिटाई

बिल्हौरः भट्ठा मालिक और उनके साथियों ने मजदूर को बंधक बनाकर की जमकर पिटाई अपने भट्टे पर मजदूर लगता रहा गुहार भट्ठा मालिक से कि मुझ पर रहम करो लेकिन भट्ठा मालिक को नहीं आया रहम भट्ठा मालिक पर आरोप पूरी रात भट्ठा मालिक ने अपने भट्ठे पर बंधक बनाकर की जमकर पिटाई मारपीट करने के बाद भट्ठा मालिक द्वारा मजदूर को दी गई धमकी फर्जी ट्रैक्टर की चोरी में फसाने की और जेल भिजवाने की धमकी किसी तरह पीड़ित दिन में छूट कर पहुंचा घर पीड़ित ने अपने पत्नी को बताई दास्तान पीड़ित पत्नी पहुंची बिल्हौर थाने पत्नी द्वारा दी गई

आरोपियों के खिलाफ तहरीर बिल्हौर थाने में लेकिन बिल्हौर पुलिस द्वारा उल्टे करवाई मजदूर के खिलाफ की गई और धारा 151 के तहत मजदूर को जेल भेजा गया मजदूर को अदालत से अपनी जमानत करानी पड़ी पीड़ित मजदूर की पत्नी ने बताया मेरे पति सुनील कोल्ड स्टोर के पास से आ रहे थे वापस घर तभी रास्ते में भट्ठा मालिक समीर कटिहार अपने साथियों के साथ पहुंचे कार से मेरे पति को अपनी कार में डालकर ले गए अपने भट्टे पर भट्ठा मालिक समीर कटिहार द्वारा मजदूर को बंधक बनाकर की गई जमकर पिटाई पिटाई करने के बाद भट्ठा मालिक द्वारा दी गई

धमकी अगर तुमने कोई भी पुलिस में शिकायत या कारवाई की तो तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा मेरा कुछ भी नहीं होगा पीड़ित की पत्नी और उसका पति भयभीत पुलिस भी नहीं कर रही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पूंजीपति होने के कारण पुलिस भी कतरा रही आरोपी भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने से भट्टा मालिक और उनके साथियों की पिटाई से मजदूर के शरीर पर चोट के काफी निशान फिर भी पुलिस द्वारा नहीं की गई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई मजदूर अभय कटिहार की पत्नी दलित समाज की है

जब वह अपने पति को लेकर थाने जा रही थी तभी रास्ते में समीर कटियार उनके साथियों ने दोनों को घेरा और जाति सूचक गालियां भी दी और कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने को भी रहे तैयार वहीं पीड़ित की पत्नी ने बताया अगर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो पीड़ित परिवार गांव से करेगा पलायन बिल्हौर थाना क्षेत्र के राजेपुर चंडाली गांव का मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!