भागीरथवंशी आत्मा शांति नारायण महायज्ञ का हुआ आगाज

सनातन की जय हो के उद्घोष से गूंजा जयप्रकाश उद्यान ,
कलश यात्रा की शोभा एवं बैंड बाजे से वातावरण हुआ भक्तिमय ।


जमशेदपुर : आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान बुधवार को सनातन धर्म के एक बड़े उत्सव ” भागीरथवंशी आत्मा शांति नारायण महायज्ञ ‘ का साक्षी बना।

सैकड़ों लोग यज्ञ स्थल पर पहुंचे। आम से लेकर खास लोग यज्ञ में सहयोग किये। तीन दिवसीय यज्ञ उत्सव के प्रथम दिन बुधवार को झंडोत्तोलन एवं कलश यात्रा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

सर्व प्रथम प्रातः आठ बजे झंडोत्तोलन एवं पूजन हुआ । तत्पश्चात पारंपरिक वेशभूषा में गायत्री परिवार की बहनों के सहयोग से कलश यात्रा निकाली गई।

इस दौरान महिलाएं माथे पर कलश उसमें नारियल लीं थी , जुलूस की शक्ल में सभी चित्रकुट घाट पहुंचकर कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची।

इस दौरान गाजे बाजे एवं घोड़े की सवारी के साथ कलश यात्रा के झांकी की शोभा दर्शनीय रहा । कलश यात्रा के दौरान सनातन की जय हो , विश्व का कल्याण हो के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

झंड़ातोलन के कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक सरयू राय , यज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक हरिबल्लभ सिंह आरसी , यज्ञ समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार , शिवपूजन सिंह , ब्रम्हर्षि समाज के अध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय , एके श्रीवास्तव , श्रीकृष्ण मेमोरियल संघ, बागबेड़ा के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह , सतीश सिंह , सुधीर कुमार , दीपक कुमार , कन्हैया दुबे , मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव , गौरीशंकर , दिनेश सिंह , यमुना तिवारी व्यथित , श्रीमती अनीता सिंह , कन्हैया दुबे , दिनेश कुमार सिंह , सतीश सिंह , हंसराज मिश्रा, दीपक कुमार, जमुना तिवारी व्यथित , मंगल सांडिल , डी.डी.त्रीपाठी, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनोज मिश्र, रघुनाथ प्रसाद , उमाशंकर तिवारी ,श्रीमती मुनमुन चक्रवर्ती, श्रीमती डालिया भट्टाचार्यी आदि मौजूद थी।

बुधवार को उमस भरी व्याकुल कर देने वाली गर्मी के बावजूद कलश यात्रा में शामिल माताएं एवं बहनों ने धैर्य नहीं खोया। सभी नंगे पांव चित्रकुट घाट तक पहुंची तथा कलश में जल भरकर उत्साह पूर्ण वातावरण में वापिस यज्ञ स्थल पर पहुंची।

अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों तक इस यज्ञ के माध्यम से मैसेज जाएगा कि सनातन धर्म की परंपरा और पूर्वजों के बलिदान से हमें धर्म के रक्षा की सीख लेनी है। सनातनियों की एकता एवं अखंडता आज वक्त की मांग है।

बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यज्ञ स्थल पर सुसज्जित पंड़ाल समेत तमाम तरह की व्यवस्था की गई है।
निम्न लोग यज्ञ में बने मुख्य यजमान।
अध्यक्ष रमेश कुमार सपत्नी , कन्हैया दुबे , गौरीशंकर , दिनेश सिंह ।

कार्यक्रम
15 जून का कार्यक्रम
सुबह 8 बजे से हवन , पूजन यज्ञ एवं तर्पण एवं शाम 4 बजे से प्रवचन।
16 जून का कार्यक्रम
सुबह 9;बजे से हवन , पूजन , गीता पाठ तथा दोपहर 1 बजे से महा प्रसाद का वितरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!