भाजपा झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने गोविंदपुर मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 310 के कमिटी की समीक्षा की।

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रभारी सह राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आज दिनांक 18 मार्च 2023 को गोविंदपुर मंडल के पश्चिमी छोटा गोविंदपुर पंचायत शक्ति केंद्र एवम प्राथमिक विद्यालय छोटा गोविंदपुर भवन के 310 संख्या बूथ पर अल्पकालिक विस्तारक एवं प्रभारी सहित 31 सदस्यीय बूथ कमिटी की समीक्षा कि गई। श्री बाजपेई ने बारी-बारी से बूथ के सभी पदाधिकारियों एवं पन्ना प्रमुखों का सत्यापन व समीक्षा किया साथ हीं हमारा बूथ सबसे मजबूत कैसे हो, एवं सभी मतदाता को केंद्र सरकार द्वारा अब तक मिले समस्त लाभ की जानकारी चौखट से लेकर चूल्हे तक पहुंचाने का मंत्र दिया।

इस कार्यक्रम में श्री वाजपेई के साथ जमशेदपुर महानगर के प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव मंडल, अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, मंडल प्रभारी पप्पू सिंह, बूथ सशक्तिकरण सह कमिटी समीक्षा के प्रभारी जितेंद्र राय, बूथ अध्यक्ष संजय सिंह, भवन के प्रभारी कमलेश सिंह एवं सह प्रभारी रामेंद्र सिंह, अल्पकालिक विस्तारक अर्जुन कुमार, जगदीश मिश्रा सहित बूथ के पन्ना प्रमुख एवं सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *