जमशेदपुर। भाजपा नेता विमल बैठा ने मजदूर हित में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जुस्को कंपनी अंतर्गत T.A.E.N.T ठेकेदार ने अपने सफाई कर्मियों का दो माह से वेतन भुगतान नहीं किया और बताया जा रहा है कि उन्हें वर्ष 2022 से छुट्टी का पैसा भी अब तक नहीं मिला। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मियों का आलम यह है कि उनका घर चलना मुश्किल हो गया है कुछ कर्मी तो ऐसे हैं जिनके यहां चूल्हा तक नहीं जलता।मजदूरों का कहना है कि T.A.E.N.T ठेकेदार 2 जून 2022 से सिदगोड़ा में आई है तब से लेकर आज तक; समय पर वेतन भुगतान नहीं करता। उपरोक्त के मद्देनजर भाजपा नेता विमल बैठा को मजदूरों का दर्द देखा नहीं गया।उन्होंने मजदूर हित में सभी को एकजुट कर उपायुक्त कार्यालय पहुंच; उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा निवेदन किया कि मजदूरों के वेतन को अभिलंब भुगतान कराया जाए; साथ ही उनके बकाया छुट्टी के पैसे को भी रिलीज कराया जाए। उन्होंने ऐसे सभी ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की बात कही जो अपने कर्मियों का वेतन समय पर भुगतान नहीं करते।