संतकबीरनगर । नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नंबर 5 छिबरा उत्तरी से सभासद प्रत्याशी प्रियम्बदा पत्नी जयशंकर प्रसाद भारतीय जनता पार्टी से टिकट पाकर वार्ड की समुचित विकास व जनता की सेवा भाव से मैदान में उतरी है।प्रियम्बदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही कि यदि जनता ने अवसर दिया तो अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगी सरकार द्वारा पारित सभी सुविधाओं को जनता को मुहैया कराई जाएगी।