जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा बिरसानगर मंडल पूर्वी के अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में बिरसानगर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष शंकर कर्मकार, मंडल के महामंत्री प्रसनजीत सिंह, जिला के मंत्री विकाश गुप्ता एवं ST मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया शामिल रहे।
ज्ञापन के माध्यम से बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक माथुरी को अवगत कराया की क्षेत्र मे हो रही चोरी एवं नशा खोरी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्राइम चेकिंग साथ में रात्रि गस्ती बढ़नी चाहिए। वहीं थाना प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया की उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर कार्यवाही की जाएगी।