*पत्रकार आशुतोष सिंह मांडा/ डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ नवयुग समाचार प्रयागराज*
*मेजा, प्रयागराज* । भारतीय पत्रकार सभा के प्रदेश संगठन मंत्री संदीप मिश्रा के जन्म दिवस के अवसर पर व जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता के शादी के सालगिरह मेजा के एक होटल में मनाया गया जहां पत्रकार के जन्म दिवस व पत्रकार के सालगिरह पर पत्रकारों का जमावड़ा रहा है व खुशी हर्षोल्लास के साथ तालियो की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज गया ।
वही संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सब के मार्गदर्शक दीनदयाल द्विवेदी जी का स्वागत व अभिनंदन किया गया और कई पदाधिकारियों को पद से मनोनीत किया गया । मौके पर मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द सिंह बिसेन
अतिप्रिय समानित पत्रकार सर्वश्री दीनदयाल द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता, तहसील अध्यक्ष अरबिंद गुप्ता, बाबा चाइना, आशीष शुक्ल, राहुल यादव, योगेश गुप्ता , रमेश पटेल, दिनकर पांडेय, अमन मिश्र , रामेश्वर त्रिपाठी, श्रीकांत यादव, इस्लाम अंसारी, शाहिद अंसारी, डीके यादव, रामलाल बिंद, अभयराज पटेल, सहित सभी साथियों ने शिरकत के साथ शुभकामनाएं दी ।