भारी मात्रा मे चरस की खेप 50 किलोग्राम चरस (कीमती करीब 20 करोड रुपये) व एक कार KWID वाहन सं0 UK 07 DM 3431 व 298000 भारतीय रुपये नकद बरामद

पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच प्रशान्त कुमार वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो व मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक मय हमराह पुलिस बल व एसएसबी के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 18.03.2023 को समय 18.15 बजे एस0एस0बी चेक पोस्ट रुपईडीहा के पास से चेकिग के दौरान कार KWID वाहन सं0 UK 07 DM 3431 के चालक द्वारा कार खडा करके चला गया सदिग्घ प्रतीत होने पर नारकोटिक डाग के सहयोग से गाडी की चेकिग की गयी तो उक्त वाहन मे 50 किलोग्राम चरस व 298000 भारतीय रुपये नकद बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0071/2023 धारा 8/20 एऩीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

बरामदगी

1. 50 किलोग्राम चरस ( कीमती करीब 20 करोड रुपये )
2. एक कार KWID वाहन सं0 UK 07 DM 3431
3. 298000 भारतीय रुपये नकद

बरामदगी करने वाली टीम का नाम

पुलिस टीम का विवरण

01. प्र0नि0 श्रीधर पाठक
02. SSI रुदल बहादुर सिंह
03. SI अश्वनी कुमार पाण्डेय
04. हे0का0 रवि सिंह
05. का0 गोबिन्द यादव
06. का0 सूरज सिंह
07. का0 भरत यादव
08. राहुल सिंह
09. म0का0 राधा मिश्रा

SSB टीम का विवरण

01. SI श्री भृगुनाथ प्रसाद
02. का0 जुबराज प्रधान
03. का0 राकेश कुमार (डाग हेण्डलर)
04. का0 प्रनवेश देवनाथ
05. का0 विरेन्द्र कुमार
06. म0का0 रंजना
07. म0का0 नेहा
08. म0का0 साधना सिन्हा
09. म0का0 शिव कुमारी G समवाय रुपईडीहा 42 वी वाहिनी SSB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!