मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर।अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर रविवार को मेहदावल के कुबेर नाथ मंदिर परिसर में एक दिवसीय पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ का शुभारम्भ अखंड दीप प्रज्वलन एवं गुरु पूजन कर सभी के कल्याण एवं सद्बुद्धि हेतु मां गायत्री से प्रार्थना किया गया और यज्ञ भगवान को आहुतियां समर्पित किया गया।साथ ही सभी को गायत्री महामंत्र को जीवन में उतारने,जप करने तथा सत्कर्म करने की प्रेरणा प्रदान किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ संत कबीर नगर के जिला संयोजक आचार्य राजमणि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में नगर के भारी संख्या में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन एवं गणमान्य लोग तथा माताएं – बहनें उपस्थित रहीं और बड़ी श्रद्धा के साथ यज्ञ में आहुतियां प्रदान की।कार्यक्रम में उद्बोधन सत्यनारायण शर्मा,कर्मकांड सुरेंद्र नाथ दूबे और व्याख्या आचार्य राजमणि शर्मा ने किया।यज्ञ में आज की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए सभी को गायत्री परिवार से जुड़ने एवं पूज्य गुरुदेव के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया। गोष्ठी के माध्यम से नगर एवं आस- पास के गांवों में दीप यज्ञ करके 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा कराने का निर्णय लिया गया।कार्य क्रम में मुख्य रूप से राधे कृष्ण वस्त्रालय के प्रमुख रामजी जायसवाल,आनंद पाठक ,मास्टर श्रीचंद,ब्लाक संयोजक सा था हरिराम राय ,ब्लाक संयोजक मेंहदावल शिव शंकर पाण्डेय,वरिष्ठ परिजन मुरली धर पांडेय,कमला वर्मा,dr राम सजीव न इंदल चौधरी, रामकिशन चौधरी,गिरजेश पति त्रिपाठी,मंझरिया पठान के गायत्री मंदिर के पुजारी चौधरी,राम जीत रामकेश रमेश जी ,गोपाल दास जी,राम नयन सैनी,संजय जायसवाल,दयाराम,सुनील जायसवाल,बजरंगी वर्मा,रंजन लाल,राम प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार,प्रकाश चंद जायसवाल,आनंद कुमार सिंह,दिवाकर विक्रम सिंह,रंजन लाल,विजय प्रताप सिंह आदि पुरुष तथा कल्पना,निशा,गुंजन,सीमा,रीता, बबिता,लक्ष्मी,अनुराधा,पूनम, साबित्री,राधिका ,मनीषा,रेखा ,साध्वी महिमा ,अनुपमा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *