मदिरालय, जुएं का अड्डा, चरित्रहीनता और स्वर्ण मे कलयुग का वास :अरूण कृष्ण शास्त्री

 

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के पांचवें दिन श्री वृन्दावन धाम से आये कथा वाचक अरूण कृष्ण शास्त्री ने राजा परीक्षित की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कलयुग कहा निवास करता है उनका वर्णन किया। कलयुग मदिरा, चरित्रहीनता,जुए का अड्डा जहां हिंसा की जाती है साथ ही सोना में भी कलयुग का विकास होता है। कलयुग राजा के मुकुट में विराजमान हो गया। इससे राजा की बुद्धि भ्रष्ट हो गई।इस पर राजा ने एक साधू के गले में मरा हुआ सर्प डाल दिया जिससे साधू का अपमान हो गया ।साधू ने राजा को श्राप दिया कि सांप के काटने से ही तुम्हारी मृत्यु होगी ।श्राप मिलने पर राजा ने साधू से क्षमा मांगी और श्राप के निवारण का उपाय पूछा इस पर साधू ने कहा कि भागवत कथा सुनने से आप की मुक्ति होगी। कथा सुनने के लिए आए सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण इस कथा को सुनकर भावविभोर हो गए। इस अवसर पर कृपा शंकर गिरी,अच्छेलाल जायसवाल, माधुरी निषाद, कुबेर, रामसुमेर, महेंद्र मिश्र, अमितेश त्रिपाठी, डॉ सर्वेश्वर पांडेय, चंद्रिका मौर्य, पवन जायसवाल, रामेश्वर निषाद, घनश्याम वर्मा, राहुल विश्वकर्मा, उमेश द्विवेदी,विसम्भर प्रजापति आदि नगर क्षेत्र के महिला पुरूष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!