प्रबंधक रामानंद सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग और हमारे समाज की समस्त नारियां अगर शिक्षित हो रही हैं, आगे बढ़ रही हैं, समाज में उनको बराबर का अधिकार दिया जा रहा है, तो इसके पीछे महात्मा ज्योतिबा राव फुले का विशेष योगदान है l अधिवक्ता मंजू सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम स्त्रियों को समाज में आगे बढ़ने का अगर पूरा अधिकार मिला है तो सबसे पहले यह अधिकार दिलाने का जिसने प्रयास किया वह माता सावित्रीबाई फुले और महात्मा ज्योतिबा फुले ही थे l उसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने उनके मिशन को आगे बढ़ाते हुए आज हम लोगों को पुरुषों के बराबर दर्जा दिलाने का काम किया है l
इसलिए हमें महात्मा ज्योतिबा फुले को अपना आदर्श मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का काम करना चाहिए l इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रशांत सैनी ने सरकार से मांग की कि 11 अप्रैल को इस महापुरुष के जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए l क्योंकि समाज और देश में जितना उन्होंने काम किया है शायद ही किसी व्यक्ति ने उनके बराबर काम किया हो l इसके अलावा सर्वेश कुमार, कैलाश शर्मा, विमल कुमार, रमन अवस्थी, मधु अवस्थी, मीना रावत, अनीता, सोनिया जायसवाल, साधना शुक्ला, स्नेह लता, सारिका सिंह, शालू रावत समेत कई एक शिक्षकों ने ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए l