महिलाएं अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रहीं- चंद्रकांति

चारामा के हिमांशु ब्यूटी पार्लर में हुआ महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम चारामा,कांकेर। चारामा के हिमांशु ब्यूटी पार्लर में एक दिवसीय महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमांशु ब्यूटी पार्लर की संचालिका चंद्रकांति नागे ने कहा कि महिलाएं अब किसी परिचय की मोहताज नहीं रहीं। अब वे खुद अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन रही हैं । उन्होंने कहा कि एक छोटी सी राशि से महिलाएं ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके आजीविका चला सकती हैं। चंद्रकांति ने कहा कि सैकड़ों महिलाएं मुझसे ट्रेनिंग लेकर आज अपना खुद का ब्यूटी पार्लर संचालित कर रही हैं और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान कर रही हैं। धमतरी तेजस्विनी की जिला संयोजिका वीणा राशिद ने महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया।

वीणा ने कहा कि महिलाओं में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए और हमेशा आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम में हिमांशु ब्यूटी पार्लर की संचालिका और चारामा जिला कांकेर की संयोजिका चंद्रकांति नागे, वीणा राशिद धमतरी तेजस्विनी जिला संयोजिका भानुमति साहू, प्रमिला साहू, गायत्री साहू, लोकेश्वरी देवांगन, भोज सिन्हा, प्रीति सेन, गीतू यदु, शैलेंद्र कुलदीप, प्रभा देवांगन रामेश्वरी साहू, गीतांजलि देवांगन, सुधा, उर्वशी यादव सोनी देवांगन, रोशनी सोनकर, भगवती पांडवटी व रोशनी साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!