महिलाओं की मेहनत रंग लाई—देशी शराब ठेका गांव से 1 किमी दूर पर पहुँचा!

अब महिलाएं कच्ची शराब के खिलाफ चलाएगी अभियान!

अलीगंज।अलीगंज के ग्राम अमरौली रतन पुर में महिलाओं ने 8 मार्च को बीच ग्राम में देशी शराब का ठेका स्थति होने पर विरोध किया था यहाँ तक कि शराब की पेटियों को आग के हवाले कर देना आवकारी इंस्पेक्टर की गाड़ी को गांव में प्रवेश न कर जमकर विरोध कर स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया गया आदि को लेकर लगातार महिलाओं द्वारा विरोध जारी रहा।और गांव के बाहर 1 किमी की दूरी पर ठेका रहेगा।वही वुधवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम अमरौली रतनपुर में बीते 8 मार्च होली के पर्व से शराब के खिलाफ व शराब ठेके को यहाँ से दूर हटाये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रकट करती रही। वही बुधवार को बताया गया कि अब यह देशी शराब का ठेका बीच गांव में नही रहेगा गाँव से लगभग 1 किमी की दूरी पर ठेका स्थापित होगा। यह कार्य आवकारी व शराब के ठेकेदार का होगा। गाँव के बाहर शराब के ठेका जाने से महिलाओं ने राहत की सांस ली।वही अव महिलाओं का कहना है कि हम लोग अब और अभियान चलाएंगे तो गांव व गांव के आसपास जो कच्ची शराब वेची जा रही है जो सस्ते दामो में मिल जाती है पुलिस द्वारा शराब नष्ट कराने का लगातार सिलसिला जारी रहता है लेकिन पुलिस का ख़ौफ़ न होकर यह धंधा काफी चरम पर फल फूल रहा है। अगला मिशन अब कच्ची शराब पर अंकुश लगाने का सकल्प लिया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *