महिलाओं को किया गया जागरूक

अमित मौर्य नवयुग समाचार

अंबेडकरनगरः जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक।
मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना जैतपुर से महिला आरक्षी डाली मिश्रा द्वारा ग्राम मखदुमपुर पुरवा में व थाना कोतवाली जलालपुर से का0 पीयूष मौर्या , हे0का0 विनोद कुमार, म0का0 शगुफ्ता खान व म0 का0 शीला यादव द्वारा व थाना कटका से महिला कांस्टेबल शिल्पी गौतम, कांस्टेबल संदीप यादव द्वारा ग्राम हाफिजपुर में व महिला थाना से महिला कांस्टेबल दिव्यांका, महिला कांस्टेबल सीमा, महिला कांस्टेबल प्रेमलता, महिला कांस्टेबल सोनम द्वारा अशोक स्मारक कालेज मे महिलाओं/बालिकाओं को पंपलेट वितरित कर शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया
जनपद अम्बेडकरनगर के समस्त थानों की एन्टीरोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी–112,181,1076 आदि नंबर युक्त पैंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही गली/मोहल्लों, बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *