अलीगंज। अलीगंज में महिलाओं को सुरक्षा यातायात आगजनी आदि को लेकर अधिकारियो ने टिप्स दिए मंगलवार को अलीगंज के
गौतम बुद्ध इंटर कालेज में महिलाओं की सुरक्षा हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के साथ आये दिन छोटी छोटी घटनाये जैसे गैस सिलेंडर यातायात व अन्य वारदातें हो जाती है कोई घर में नही है
किस तरह अपनी सुरक्षा करे।महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा का एहसास कराते हुए विभिन्न कानूनों व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। महिलाओं व बालिकाओं को अमृत महोत्सव व विभिन्न नियमों के बारे में बताया।
महिलाओं व बालिकाओं को जागरूकता के पंफ्लेट व पोस्टर वितरित कर आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया।
हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन- 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सकीय सहायता के लिए-108, पुलिस कंट्रोल नंबर- 112, चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098 के बारे में जानकारी दी। किसी प्रकार की समस्या होती है
या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता लेने के लिए जागरूक किया।इस मौके पर प्रेमपाल सिंह
कोतवाल अलीगंज वेद राम सिंह स्पेक्टर सुरक्षा संस्थान एटा कोतवाली महिला प्रभारी नंदिनी सिंह एटा दीपक कुमार प्रभारी फायर ब्रिगेड अलीगंज मनीष कुमार सुखराम सिंह
रजनी गोस्वामी दास कुमारी जनक कुमारी रेखा देसी सुधा देसी सुख देसी ललिता देसी राम गोपाल शाक्य शिवपाल यादव राजेश कुमार काफी महिला पुरुष मौजूद रहे
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश