तिफरा सिरगिट्टी मंडल की मोर्चा बहनों ने मनाया सावन उत्सव
बिलासपुर। तिफरा सिरगिट्टी मंडल में महिला मोर्चा की बहनों ने भैरव तालाब के पास टिफिन बैठक के साथ ही सावन का आयोजन किया । इस अवसर पर विविध स्पर्धाओं का महिलाओं ने आनंद उठाया। रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हाथों में मेहंदी व कलाइयों में हरी चूड़ियां पहने महिलाओं ने सावन के गीतों पर जमकर मस्ती की। नृत्य और गीतों के साथ हंसी और ठिठौली का दौर भी चला। जिला विशेष आमंत्रित सदस्य पुष्पा वैष्णव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है ।
प्रत्येक महिला अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसका उपयोग करे। तिफरा सिरगिट्टी मंडल अध्यक्ष सरोज साहू ने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं । कोई भी क्षेत्र उनसे अछूता नहीं है । इसे हमें गतिशील बनाए रखना है । इस अवसर पर वार्ड पांच की मंजू साहू, वीना, मंजू दुबे ममता सोनी, प्रेमलता ठाकुर, पूजा, ऊषा, सविता, अनिल बाई, पिंकी, चमेली और महिला मोर्चा की बहुत से बहनें उपस्थित थीं ।