महिला आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

महिला आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम


इरफान खान /नवयुग समाचार

उन्नावः आसीवन थाना क्षेत्र के पारा सैफपुर गांव में महिला आरक्षी का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव पहुंचने से अंतिम संस्कार तक पुलिस बल गांव में तैनात रहा। संदिग्ध मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर उचित कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। विधायक के समझाने पर परिजनों ने शव को खेत में दफन कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव पारा सैफपुर निवासी स्वर्गीय मोहन सिंह की बेटी निधि सिंह (26) का उत्तर प्रदेश पुलिस में 2019 के बैच में आरक्षी के पद पर चयन हुआ था। चयन के बाद जनपद बहराइच के थाना विशेश्वरगंज में पहली तैनाती मिली थी। आरक्षी की बड़ी बहन रुचिता सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे थाना विशेश्वरगंज से फोन आया कि निधि सिंह ने आवास पर फांसी लगा ली है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार बैरिक में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला आरक्षी निधि सिंह का दुपट्टे के सहारे शव लटकता मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया। आरक्षी की हत्या की आशंका पर शनिवार को परिजनों ने जमकर गांव में हंगामा काटा। क्षेत्रीय विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर ने गांव पहुंच कर कार्यवाही व मुआवजा देने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। तब जाकर परिजनों ने अपने बाग में शव को दफन कर किया। मृतका तीन भाइयों में जितेंद्र सिंह, महेश सिंह तथा अमरेंद्र सिंह दो भाई व तीन बहनों का विवाह हो चुका है छोटा भाई अमरेंद्र सिंह बहन रुचिता सिंह अभी अविवाहित हैं मां सावित्री सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!