गम्हरिया : आर एंड सी एक्सपोर्ट कंपनी के बैनर तले महिला विकास संगठन नामक सामाजिक संगठन का उद्घाटन पूर्व सांसद सुमन महतो के हाथों फीता काटकर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में सुमन महतो ने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षित कर आय का अवसर उपलब्ध कराने की यह पहल काबिले तारीफ है। यह संगठन दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करें महिलाओं को नये – नये अवसर मुहैया कराये इसी शुभकामनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि आधी आबादी को चौखट तक सीमित न रहकर परिवार , समाज और देश के लिए आगे आना होगा। उन्होंने रूढ़िवादी विचारों को त्यागकर परिवार को समृद्ध बनाने के लिए हाथ बढाने की अपील की। गम्हरिया कांड्रा रोड़ स्थित इस एनजीओ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनके लिए आय के अवसर मुहैया कराने तथा प्रशिक्षण आदि के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष छंदा विश्वास सेन , सचिव रंजल सिंह , सीता देवी , रीना मुखी , मीरा देवी , दुर्गा पाल , रानी सोरेन , विनीता मंडल, रेखा महतो आदि मौजूद थीं।