सुनील बाजपेई
कानपुर। अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों में आंदोलन का रास्ता अपना लिया है । आज उन्होंने उसके लिए जो तगड़ी लड़ने तैयार की है । उसके मुताबिक आज 16 मार्च हरदा हड़ताल शुरू करके मांगों को पूरा करा कर ही चैन की सांस ली जाएगी । इसके पहले कल मंगलवार को उन्होंने वहां मशाल जुलूस निकालकर भी मांगों के संदर्भ में सरकार को चेतावनी दी थी आज भी विद्युत कर्मचारियों के संगठन बैठकों में हड़ताल की रणनीति बनाते रहे जिसके फलस्वरूप कल सभी स्टेशनों में कामकाज भी बंद रहा। इसके लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा मशाल जुलूस केस्को मुख्यालय से बिजली घर चुन्नीगंज तक निकाला गया, जिसमें बिजली कर्मचारी शामिल हुए।
कर्मचारी संगठनों द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक आज 16 मार्च 2023 की रात को समिति के द्वारा हड़ताल का भी आह्वान किया गया, जिसमें रात से शुरू होने वाली बिजली कर्मियों की हड़ताल अगले 72 घंटों तक जारी रहेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली कर्मचारी और प्रदर्शन का संचालन कर रहे गौरव दिक्षित ने बताया की 200 केबी और उच्च विभव के सभी विद्युत उपकेंद्र एवं लाइनों का कार्य निजी क्षेत्रों को देने की प्रक्रिया चल रही है जो नियमों के खिलाफ है।
उन्होंने यह भी कहा कि निविदा और संविदा कर्मचारियों को तेलंगाना राजस्थान जैसे प्रांतों की तरह नियमित किया जाए।
नेताओं ने कहा कि छोटे प्रदर्शन के बाद विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बड़ा प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में आज 16 मार्च से करेगी। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं बिजली कर्मचारियों की इस आंदोलन में पुलिस प्रशासन को भी बहुत हलकान कर रखा है वहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास में लगातार जुटे हुए हैं।