नवयुग समाचार फराज अहमद
समारोह का आयोजन खरीफा काम्पलेक्स के हाल में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी रेहान पूर्व चेयरमैन
विशिष्ट अतिथि सलीम सिद्दीकी साहब रहे जिन के हाथो से मेरिट मे आए हुए बच्चों अशरा,अरीन,ताहा,रवि,हज़रत अली, मिश्रा,वेदानंगी,मो ज़ैनुल,उत्कर्ष शर्मा,फतिमा,एजाज,अनुष्का ,
एजाज,अर्श,निदा,उम्मे हबीबा, मुकेश गौतम आदि बच्चों को पुरूस्कार वितरित किया संगठन के महामंत्री मो मशकूर इश्तियाक ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे शहर के 20 स्कूलो के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।जिसमे से 21 बच्चों की मेरिट बनी तथा 35 बच्चों को सातंवना पुरूस्कार दिया गया कार्यक्रम मे संगठन संरक्षक आसिफ किरमानी,चंदशेखर पांडे,मो कासिम,अनुज मिश्रा, इश्तियाक अली सिद्दिकी ,ज़ियाउद्दीन ,डा रेशमा , हाजी असद, आसिफ,मकसूद,विरेंदर श्रीवास्तव,जान मोहम्मद,रईस सिद्दीकी ,रेहान,अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।