मिडास ने कानपुर में किया आगाज़ कनपुरियों का, पांचवां ऑडिशन, पहुंची कई जिलों की प्रतिभायें

– बड़ी संख्या में शामिल हुए कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर समेत कई जिलों के बच्चे

– अब तक सैकड़ों प्रतिभाओं को सफलता के मार्ग पर अग्रसर कराने का कर्तव्य निर्वहन चुका है मिडास परिवार

सुनील बाजपेई
कानपुर | गायन , वादन , नृत्य , एक्टिंग ,मिमिक्री ,बाथरूम सिंगर और मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में उदीयमान प्रतिभाओं को और ज्यादा निखारने के मजबूत इरादे वाले व्यवसायिक और समाज सेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी मिडास

परिवार द्वारा पिछले चार की तरह इस बार का आगाज कानपुरियों का पांचवा ऑडिशन भी यहां के कृष्णा नगर के नॉटी पिज़्ज़ेरिया में बहुत धूमधाम से संपन्न कराया गया |

गायन , वादन , नृत्य , एक्टिंग ,मिमिक्री और मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में उदीयमान प्रतिभाओं को और ज्यादा निखारने के मजबूत इरादे वाले व्यवसायिक और समाज सेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी मिडास के चेयर मैन उपेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में इस कार्यक्रम के आयोजन में शोभा मिश्रा, शैलेंद्र पांडे व अमन शिवहरे भी शामिल रहे।

देर रात तक चले ऑडीशन में कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर आदि जगहों से लगभग 168 बच्चो ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, मिमक्री, मॉडलिंग, एक्टिंग एवं बाथरूम सिंगर आदि कैटेगरी में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मनीष सिंह सेंगर ने भी शामिल होकर बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया , जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति बाबा, सिद्धार्थ काशीवार, छावनी रामलीला कमेटी अध्यक्ष, स्वतंत्र अग्रवाल ,वरिष्ठ पदाधिकारी (आर.एस.एस.), डॉ सुरेश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन, डॉ उमेश पालीवाल, चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,डायरेक्टर पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर, सुशील बाजपेई, नेहरू युवा केंद्र, राजीव

दीक्षित, राष्ट्रीय गौ सेवा, सुखबीर सिंह मलिक, आदित्य पोद्दार, इला बाजपेई, सुरभि द्विवेदी, जया शुक्ला, एस.एन. अग्रवाल, जादूगर पी. सी. सरकार, कमल जीत सिंह बग्गा, इक़बाल कौर, पूजा सिंह, मोहित शुक्ला, राजीव सक्सेना, अमित भाटिया, भानु शुक्ला इत्यादि लोग उपस्थित रहे । इस आयोजन में जज की भूमिका में ललित कश्यप, हर्ष हजारिया, शालू चौहान मौजूद रहे।

वहीं मैनेजमेंट टीम से कृष्णा शर्मा, मोहित शुक्ला, सब्बीर भाई उर्फ़ कोला, सुनीता शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, संगीता पॉल, प्रीति सोनकर, के के गुप्ता जी, दीक्षा गुप्ता, शालू बेगम, विनीत शर्मा आदि रहे | इस कार्यक्रम का प्रशंसनीय मंच संचालन देव नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *