उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति “Community of outreach and Women Security” सम्बन्धी विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है।
अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं / बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.08.2023 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं / बालिकाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया, महिला आरक्षियों सहित पुलिस टीमों द्वारा सीधा संवाद स्थापित कर महिलाओं / बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए।
चौपाल में उपस्थित महिलाओं एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया।
साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मो0 नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे *( कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना , भाग्यलक्ष्मी योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना )आदि* जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही है उनके बारे में भी अवगत कराया गया।