मीरा गेस्ट हाउस में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन

राजेश अग्निहोत्री/नवयुग समाचार

सफीपुर उन्नाव पुरखों की तृप्ति हेतु सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का सफीपुर नगर के मीरा गेस्ट में राम केशन गुप्ता (काका) द्वारा करवाया गया आयोजन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बबर अली खेड़ा निवासी रामकृष्ण गुप्ता (काका) ने अपने पुरखों की आत्म शांति एवं तृप्ति के लिए पितरों की ‘”गया” करने के बाद भोज भंडारे का आयोजन 14 अप्रैल 2023 को होना निश्चित किया है। अत एव भोज भंडारा संपन्न होने के पूर्व विशाल कलश यात्रा के साथ शुक्रवार 7 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का अनुष्ठान भी शुभारंभ नगर के मीरा गेस्ट हाउस में हुआ है। द्वितीय दिवस शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा में कानपुर देहात के ग्राम नदीहा निवासी स्वर्गीय शिवकुमार मिश्र शास्त्रीय के जेष्ठ पुत्र हरिशंकर मिश्र शास्त्रीय द्वारा श्रोताओं को यह बताया गया कि मनुष्य का जन्म भगवान की प्राप्ति के लिए हुआ है माया मोह में पढ़ कर भ्रमित होने के लिए नहीं। आदत बुरी संभाल लो बस हो गया भजन, आए हो तुम कहां से और जा रहे कहां, संसार एक सागर है पतवार है नहीं। लो प्रभु नाम का सहारा बस हो गया भजन। मनुष्य जन्म तो दुर्लभ है ही परंतु मनुष्य जन्म में ब्राह्मण का जन्म और भी अत्यंत दुर्लभ है। मनुष्य जन्म पाने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं आदि अनेकों (भागवत) में वर्णित भगवत कथा के प्रसंगों को व्यासपीठ से श्रोताओं को सुनाया गया। इस दौरान अनेकों धर्मा नुरागी प्रभुपद प्रेमी महिलाओं व पुरुषों से कथा पंडाल भरा रहा। वार्ता के दौरान कथा आयोजक मुख्य यजमान रामकृष्ण गुप्ता (काका) ने बताया कि 13 अप्रैल 2023 गुरुवार को हवन पूजन आदि सभी कार्य विधि विधान के साथ संपन्न होने के बाद कथा समापन करवा कर 14 अप्रैल 2023 शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया जाना है। जिसमें सर्वप्रथम कन्या भोज, ब्राह्मण भोज, सार्वजनिक भोज आदि के पश्चात कुदुवाओं को भी खाना खिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!