जमशेदपुर। बिजली चोरी की सूचना पर बर्मामाइंस चूना भट्टा क्षेत्र में; विभाग ने दल बल के साथ दिनांक 5 अगस्त 2023 को अपराह्न 01:18 बजे विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम हेतु औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बर्मा कंसारी (मुखिया) पिता नमालूम, उम्र 38 वर्ष लगभग के द्वारा झुग्गी झोपड़ी में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के एलटी लाइन से टोका के माध्यम से अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का वितरण किया जा रहा था।
विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पर दर्ज कराया एफ आई आर। बताते चलें कि औचक निरीक्षण के छापामारी दल में विभाग के निम्नलिखित अधिकारी शामिल थे- कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा करंडी देवाशीष पात्रा, सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करंडी सुभाष चंद्र मंडल, सारणी पुरुष विद्युत आपूर्ति प्रशाखा करंडी, अभिषेक कुमार, उम्र 31वर्ष, पिता उमेश कुमार विद्यार्थी, पता 23A/63 जैसोर रोड, श्री दुर्गा कॉलोनी, कोलकाता एवं अन्य विद्युत कर्मी औचक निरीक्षण में शामिल थे।
वहीं विभाग ने सभी झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे व अन्य लोगों से अनुरोध किया है कि वैध विद्युत कनेक्शन लेकर ही ऊर्जा का उपयोग करें तथा ऐसा करके स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें।