रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव
बांगरमऊ नगर निकाय चुनाव पहला चरण में 4 मई को होना है जिसको लेकर सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कैंपेनिंग कर रहे हैं। जनता से मिल रहे हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं। समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी मुफीस अहमद वारसी ने बताया कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और हमें विश्वास है कि जनता हमें चुनेगी। हम बेहतर से बेहतर अपने नगर में विकास करेंगे। मुफीस अहमद वारसी ने बताया कि इसके पहले जो भी चेयरमैन थे उन्होंने कोई काम नहीं किया अगर हम जीतते हैं तो अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर और विकास करेंगे।
नगर की सबसे बड़ी समस्याे जल निकासी है जल निकासी समस्या को लेकर 1 इंजीनियरों की टीम बनाई जाएगी और नगर से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे उन्होंने बताया कि नगर की चूड़ी वाली गली से लेकर सब्जी मंडी में जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है जिससे हमारे दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है।