मेयर का चुनाव : कानपुर में भाजपा का कब्जा फिर करा सकती उद्योगपति विजय कपूर की दावेदारी

कानपुर में दो दर्जन से भी अधिक लोग भाजपा से मांग रहे मेयर की टिकट


सुनील बाजपेई

कानपुर। यहां कोपे स्टेट के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति मलिक विजय कपूर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने से मेयर की टिकट के दावेदारों में खासी बेचैनी है। पार्टी सूत्रों क़े मुताबिक लगभग दो दर्जन से भी अधिक लोग भाजपा से मेयर की टिकट मांग रहे हैं। लेकिन अब कोपे स्टेट के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति मलिक विजय कपूर के भाजपा में शामिल होने के साथ ही मेयर चुनाव के लिए टिकट की मांग करने से समीकरण बिल्कुल ही बदले हुए माने जा रहे हैं। वह तीन बार कांग्रेसी विधायक रहे अजय कपूर के भाई विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नजदीकी रिश्तेदार भी हैं। कानपुर की औद्योगिक स्वरुप को बुलंदियों पर ले जाने के लिए शुरू से ही लगातार प्रयासरत जाने माने उद्यमी कोपे स्टेट के चेयरमैन समाजसेवी मलिक विजय कपूर कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे ,लेकिन उन्होंने अचानक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा करके मेयर की टिकट के दावेदारों में हड़कंप मचा दिया है।
भाजपाई सूत्रों की नजर में इसकी वजह हर जाति हर धर्म और हर वर्ग के मतदाताओं में चुनाव जीतने की हद तक मजबूत पकड़ रखने वाले कोपे स्टेट के चेयरमैन जाने-माने उद्यमी और समाजसेवी मलिक विजय कपूर द्वारा मेयर की टिकट के लिए आवेदन किया जाना भी है | जिससे भारतीय जनता पार्टी के अन्य दावेदार बहुत बेचैन बताए जा रहे हैं |
जानकार सूत्रों का दावा यह भी है कि अगर अपने बेहद कड़े संघर्ष के फलस्वरूप जमीन से उठकर सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले भारतीय राष्ट्रीय मंच के भी मुख्य संरक्षक जनसमस्याओं के खिलाफ शुरू से ही जुझारू तेवरों वाले तेजतर्रार और व्यवहार कुशल चर्चित समाजसेवी मलिक विजय कपूर को आगामी निकाय चुनाव में मेयर के लिए अगर भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया तो अपने बेहद सहयोगी स्वभाव और अपनी व्यवहार कुशलता के बल पर हर जाति , हर धर्म और हर वर्ग के मतदाताओं में बनी उनकी मजबूत पकड़ निकाय के होने वाले आगामी चुनाव में भी मेयर की सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा कराने में इस बार भी अवश्य ही सफल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *