लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा मेहदावल बायपास पर सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी को एकत्र कर यातायात नियमों को पालन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी कर्मचारियों को यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर पदाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाने समय हेलमेट, सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल करें। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा मेहदावल बाईपास पर सड़क की पटरियों पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा भविष्य में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गयी ।