यातायात नियमों के प्रति छात्रों को किया जागरूक

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना दुधारा क्षेत्रान्तर्गत एम0एन0 इण्टर कालेज सोनौरा गौसी के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों साईबर सुरक्षा महिला अपराधों के प्रति जागरुक किया गया ।

महोदय द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया कि बच्चे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु बतायें तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल दूबे, निरीक्षक महिला थाना संध्यारानी तिवारी, उनि उदयभान मिश्र, हेका गिरिजेश यादव, का रामप्रवेश मद्धेशिया(साइबर सेल) व स्कूल के प्रबन्धक सहित विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!