लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायत परमहंश मय टीम द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत एचआरपीजी कालेज के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । जागरुकता के क्रम में सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया कि बच्चे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु बतायें । उपस्थित अध्यापकगणों को भी बच्चों को पढ़ाई के साथ यातायात नियमों की भी जानकारी देने की अपील की गइ । इस दौरान हे0का0 रामकरन गुप्ता, का0 प्रमोद कुमार सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।