
संतकबीरनगर।शासन के आदेश के क्रम में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानके तहत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में रविवार को प्रभारी यातायात परमहंस मय टीम द्वारा मेहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, सब्जी मंडी मुखलिशपुर, गोला बाजार आदि स्थानों पर पैदल गश्त कर अभियान चलाकर सड़क की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा भविष्य में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गयी । इस दौरान मु0आ अजय राय, मु0आ0 रामप्रकाश यादव, मु0आ0 रामकरन गुप्ता, आ0 राममगन भारती आदि उपस्थित रहे ।