यातायात पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में “सड़क सुरक्षा माह- 2023” के दृष्टिगत प्रभारी यातायात परमहंश मय टीम द्वारा मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद की छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए मैपल एप (mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा पम्पलेट प्रदान किए गए ।

प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षक व याताया पुलिस के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!