यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति छात्र छात्राओं किया जागरुक

यातायात पुलिस यातायात नियमों के प्रति छात्र छात्राओं किया जागरुक

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंश के नेतृत्व में यातायात कर्मियों द्वारा मेहदावल बाईपास खलीलाबाद पर स्कूली बच्चों के माध्यम से आमजन को गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया । प्रभारी यातायात द्वारा आने-जाने वाले वाहन सवारों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, शराब का सेवन कर वाहन कदापि ना चलाने आदि के संबंध में जागरुक करते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कर सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के संबंध में जागरुक किया गया । इस दौरान मु0आ0 अजय राय, मु0आ0 रामप्रकाश , आ0 प्रमोद, आ0 राममगन भारती मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *