युवती की गुहार पर नौगो गांव में आयोजित हुई खुली बैठक

एडीओ पंचायत की अगुवाई में हुई खुली बैठक

दावा कर रही युवती को ग्रामीणों ने पहचानने से किया इंकार

संतकबीरनगर।विकास खंड मेंहदावल के ग्राम पंचायत नौगों में ब्लॉक अधिकारियों की उपस्थिति में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एक युवती ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने के लिए ब्लॉक अधिकारी से गुहार लगाई थी। जिस बाबत ब्लॉक अधिकारी भी तत्परता से गांव के ग्रामीणों संग खुली बैठक के माध्यम से संवाद कर हकीकत को परखा गया। जिसमें दर्जनो ग्रामजनों ने युवती को पहचानने से इंकार कर दिया गया।
बताते चले कि के खुली बैठक में गरिमा सिंह पुत्री राम अधीन सिंह द्वारा गांव के ही एक परिवार से आती है। जिनके आधार पर अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज करवाना चाहती है। लेकिन खुली बैठक में दर्जनो ग्रामीणों ने दावा कर रही युवती को पहचानने से इंकार कर दिया गया है। जिस आधार पर युवती गरिमा सिंह के दावे को लेकर ब्लॉक अधिकारियों द्वारा अपनी रिपोर्ट लगाई गयी है। जिसमे ग्रामीणों के द्वारा दिये गए बयान के आधार पर युवती के दावे को खारिज कर दिया गया है। इस दौरान उपस्थित रामबहाल, जनेश्वर, लालजी, अयोध्या, मुन्नी देवी, उर्मिला आदि ग्रामीणो ने युवती को पहचानने से इंकार कर दिया गया। साथ ही ग्रामीणों ने सहायक विकास अधिकारी मेंहदावल को ज्ञापन देकर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि गरिमा सिंह जैसे कि अपने को स्वर्गीय रामअधीन सिंह की पुत्री बता रही हैं जबकि बीते कई वर्षों से ग्रामीणों ने गरिमा सिंह नाम की युवती को देखने से इंकार किया है। इस दौरान ग्रामीणों का कहना है की गरिमा सिंह संपत्ति की लालच में खुद को सरनाम सिंह पुत्र महातम सिंह ग्राम नौगो बता करके परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवाना चाहती है। जो की ग्राम नौगों की स्थायी निवासी नही हैं। सोमवार की खुली बैठक के दौरान ग्रामीणों ने युवती को पहचानने से किया इंकार और अपने बयान को दर्ज करवाया गया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी राजेस पांडेय, ग्राम सचिव गिरजेश यादव, अभिनव रवि वत्स रामभजन, रामअवतार, इंद्रावती, सुनीता, रामदेव निषाद, विद्यासागर, गिरिजेश पांडेय, बबलू दुबे आदि दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *