एटा ज़िले में कचहरी के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक आग बबूला एक महिला अपने ही जेठ का कालर पकड़ कर उसकी चप्पल से जमकर धुनाई करने लगी,
जेठ ने अपने आप को बचाने की बहुत कोशिश की मगर महिला की पकड़ इतनी मजबूत थी कि छुड़ा ही न सका और 2 मिनट से अधिक समय तक पिटता रहा, वहां मौजूद लोग
तमासबीन बने रहे, गुस्साई महिला ने जेठ के कपड़े तक फाड़ दिए, वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा कि निधौली कलां थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है, ये विवाद पति द्वारा दूसरी शादी किए
जानें को लेकर है, इस मामले में महिला 19 जून को कोर्ट में तारीख पर आई थी, जेठ भी कोर्ट में तारीख करने आया था, तभी दोनों आमने सामने आ गए और जेठ को देख महिला आग बबूला हो गई बस फिर क्या चप्पल उतारकर दे दनादन शुरू हो गई।
वायरल वीडियो में गुस्साई महिला गाली देते हुए जेठ की पिटाई कर रही है और आरोप लगा रही है कि “इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी मेरे बच्चे भटक रहे हैं”
विडियो में वहा खड़े लोगों की आवाज आ रही है उनका कहना है कि “इसने इस महिला के पति की दूसरी शादी करा दी है और अब यह जमीन बिचवाने आया है” यह वीडियो कचहरी के बाहर रोड का बताया जा रहा है।
वहीं पीड़ित महिला के पीड़ित जेठ ने बताया कि मेरे साथ बेटी भी आई थी, महिला द्वारा मुझे लगातार पीटा जा रहा था,ये देख मेरी बेटी आ गई तब जाकर इस महिला के चंगुल से बच सका हूं,हमने कोतवाली नगर में तहरीर दी है।
वहीं इस मामले में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला अपने जेठ की पिटाई कर रही है, पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश