पत्रकार आशुतोष सिंह मांडा
नवयुग समाचार
माण्डा ,प्रयागराज । क्षेत्र में गेहूं की बुआई एवम सिंचाई के बाद किसान यूरिया की किल्लत से परेसान हैं। किसान क्षेत्र के समितियों का दिन भर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन यूरिया देखने को भी नसीब नहीं हो रही है। इससे फसल नुकसान होने की कगार पर है।
उरुवा के भड़ेवरा निवासी किसान फूलचन्द्र ने बताया कि गुरुवार के मेजा के अलावा बरहा कला साधन सहकारी समिति पर यूरिया के लिए चक्कर काटता रह गया। लेकिन यूरिया नहीं मिल सकी। प्राइवेट दुकानों पर यूरिया महंगे दामों में बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि समय पर यूरिया न मिलने से गेहूं की फसल को नुकसान होगा।
वहीं बरहा कला समिति के सचिव कृपाशंकर से वार्ता हेतु प्रयास किया गया। लेकिन उनका फोन नहीं उठा। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति पर सचिव नदारद रहते हैं। किसानों ने कहा कि बाजार में बैठकर सचिव दिन काट गन्तव्य हेतु रवाना हो जाते हैं।