यूरिया खाद की ओबर रेटिंग को लेकर उपजिलाधिकारी खलीलाबाद द्वारा दुकानो पर छापेमारी की गई

लालचन्द्र मद्धेशिया

संत कबीर नगर ।जिलाधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी तथा जिला कृषि अधिकारी प्रकाश चंद्र विश्वकर्मा द्वारा आज तहसील खलीलाबाद में उर्वरक दुकानों के निरीक्षण का विशेष अभियान चलाया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य उर्वरक की कालाबाजारी रोकने, स्टॉक का सत्यापन करने, कृषकों के मध्य उचित दर पर उर्वरक वितरण तथा अवैध भंडारण रोके जाने से था। विशेष अभियान अंतर्गत उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी तथा जिला कृषि अधिकारी प्रकाश चंद विश्वकर्मा की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर कई दुकानों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण सेवा केंद्र खलीलाबाद तथा मुन्नालाल खाद बिक्री केंद्र गोरखल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

बृहद जांच में स्टॉक का सत्यापन किया गया जिसमें ग्रामीण सेवा केंद्र खलीलाबाद पर 54 बोरी यूरिया तथा मुन्नालाल खाद बिक्री केंद्र पर 67 बोरी यूरिया कम पाया गया, जिस पर उपजिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइसेंस को निलंबित किए जाने की रिपोर्ट प्रेषित की। निरीक्षण के दौरान साईं बीज भंडार पायलपार के दुकान को बंद पाया गया तथा सद्गुरु बीज भंडार पायलपार का अभिलेख अद्यतन नहीं पाया गया जिस के क्रम में दोनों दुकान मालिकों को नोटिस निर्गत की गई। संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक दुकानों का स्टॉक पंजिका, बिक्री पंजिका, रेट लिस्ट का अवलोकन किया गया तथा संबंधित दुकानदारों को उसको अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा अनुरूप समय-समय पर इसी तरह अभियान चलाकर अवैध भंडारण तथा कालाबाजारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *