पत्रकार आशुतोष सिंह मांडा डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ नवयुग दैनिक समाचार प्रयागराज
प्रयागराज। पत्रकारों की समस्या को लेकर सदैव कदम से कदम मिलाकर चलने वाले भारतीय पत्रकार संघ की मजबूती हेतु लगातार तेज तर्रार पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। साथ ही पत्रकारों के समस्याओं को लेकर संगठन निस्तारण में जुटा हुआ है।
इसी क्रम के भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमेश चन्द्र द्विवेदी के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष मलय समीर शर्मा ने यमुनापार मेजा के चर्चित एवम वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नाथ गुप्ता के बेटे पत्रकार रविगुप्ता को प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी प्रकार मांडा के तेज तर्रार व निर्भीक पत्रकार राहुल यादव को जिला संगठन मंत्री मनोनीत करते हुए संगठन की मजबूती हेतु बखूबी ढंग से जिम्मेदारी निर्वहन करने की अपील किया है।
बतादें की नवनिर्वाचित दोंनो पत्रकारो ने सदैव लेखनी से आम जनमानस को न्याय दिलाने का कार्य किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उपरोक्त पत्रकारों से संगठन की मजबूती निरन्तर बढाने की उम्मीद है।
वहीं जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा, तहसील अध्यक्ष आशीष शुक्ला, हरिश्चंद्र त्रिपाठी सहित तमाम लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर बधाई दिया है।