संतकबीरनगर। खलीलाबाद तहसील के तेमा रहमत निवासी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामजी राव को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है।इस पर रामजी राव ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए मीडिया से बातचीत दौरान बताया कि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन से प्रदेश के सर्वाधिक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट जुड़े हुए हैं। संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है वह संगठन की मजबूती व इससे जुड़े फार्मासिस्टों के हितों को लेकर काम करेंगे कहा कि संगठन हमेशा फार्मासिस्टों के हितों को लेकर आवाज बुलंद करता रहा है, आगे भी यह बगैर किसी भेदभाव के जारी रहेगा। उन्होंने सभी फार्मासिस्टों से एकजुट होने का आह्वान किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज राव, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, राहिल जाफरी, राजन जायसवाल संगठन के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।